झारखंड

बाबा धाम में अबतक 26 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

देवघर: स्थानीय आर मित्रा प्रागंण स्थित मीडिया सेंटर में उपायुक्त Manjunath Bhajantri की अध्यक्षता में राजकीय श्रावणी मेला (Shravani Mela) से संबंधित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

मौके पर DC ने बताया कि श्रावणी मेले के 20 दिनों की अवधि में कुल 26,09,403 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है।

इनमें आंतरिक अर्घा से कुल 19,06,777 एवं बाह्य अर्घा से कुल 6,36,523 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से 66,103 श्रद्धालुओं जल चढ़ाया।

उन्होंने बताया कि पिछले 19 दिनों में बाबा मंदिर (Baba Mandir) की कुल आय 1,58,14,070.00 रुपये रही, जिसमें मंदिर के अन्य स्रोतों से आय भी शामिल है।

वाणिज्य कर वसूली 6,56,02,000.00 रुपये की प्राप्ति हुई

साथ ही मंदिर दान काउंटर (Temple donation counter) से 5 ग्राम सोने का सिक्का 05, 2 ग्राम सोने का सिक्का- 05, चांदी का सिक्का 10 ग्राम का 517, चांदी का सिक्का 05 ग्राम का 481 अदद बिक्री की गई एवं शीघ्र दर्शनम कूपन से प्राप्त आय 1,94,61,300.00 रुपये है।

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 31 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये हैं। 19 दिनों में कुल 97,954 श्रद्धालुओं का इलाज किया गया है।

इनमें से 63,695 पुरूष, 29,210 महिलाएं एवं 5,049 बच्चे शामिल हैं। परिवहन विभाग द्वारा 19 दिनों में निबंधित व्यवसायिक वाहनों (Commercial vehicles) से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 1,16,22,175.00 रुपये एवं वाणिज्य कर वसूली 6,56,02,000.00 रुपये की प्राप्ति हुई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker