झारखंड

झारखंड में सुरक्षाबलों और नक्सली मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट जख्मी, एयरलिफ्ट कर रांची…

बताया जाता है कि मुठभेड़ में उन्हें नक्सलियों की गोली लगी है, घायल अधिकारी को Airlift कर रांची लाया गया है

पश्चिमी सिंहभूम: बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Encounter Between Maoists and Security Forces) में डिप्टी कमांडेंट स्तर के एक अधिकारी के जख्मी होने की सूचना है।

बताया जाता है कि मुठभेड़ में उन्हें नक्सलियों की गोली लगी है। घायल अधिकारी को एयरलिफ्ट (Airlift) कर रांची लाया गया है।

पश्चिमी सिंहभूम के SP ने मुठभेड़ और डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी (Deepak Kumar Tiwari) के जख्मी होने की पुष्टि की है। वह कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट हैं। उन्हें बायीं बांह में गोली लगी है।

मुस्कुराते हुए चढ़े एंबुलेंस पर

दीपक को जब गोइलकेरा से एयरलिफ्ट कर रांची के खेलगांव (Ranchi Khelgaon) लाया गया, तो वह पैदल चलकर एंबुलेंस तक गए। एंबुलेंस में चढ़ने से पहले उन्होंने मीडिया को विक्ट्री साइन (Victory Sign) दिखाई।

वह मुस्कुराते हुए एंबुलेंस में चढ़े। दीपक कुमार तिवारी को बेहतर इलाज के लिए Ambulances से मेडिका अस्पताल ले जाया गया.

डीजीपी कर रहे थे उच्च स्तरीय मीटिंग

गौरतलब है कि जब मुठभेड़ की घटना घटी, उस वक्त रांची में झारखंड के DGP अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) ने आज वरीय पदाधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था पर हाई लेवल मीटिंग (High Level Meeting) कर रहे थे। इसी दौरान गोइलकेरा में मुठभेड़ हो ग ई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker