महिला ने फांसी लगाकर दे दी जान

गोड्डा जिले के महगामा प्रखंड के हीर करहरिया गांव (Karhariya Village) में शाहिस्ता खातून ( 30) ने दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाहिस्ता के शव को उनके घर के पास स्थित मवेशी घर में बांस से लटका पाया गया।

Digital Desk
suicide

Woman Committed Suicide by Hanging Herself : गोड्डा जिले के महगामा प्रखंड के हीर करहरिया गांव (Karhariya Village) में शाहिस्ता खातून ( 30) ने दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाहिस्ता के शव को उनके घर के पास स्थित मवेशी घर में बांस से लटका पाया गया।

पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर हनवारा थाने के प्रभारी अक्षय कुमार और SI भोलेनाथ भगत ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल (Godda Sadar Hospital) भेजा।

मृतिका के पिता शाबिर अंसारी ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि शाहिस्ता के पति मोजाहिद अंसारी ने उनकी बेटी के साथ हमेशा मारपीट की थी और हाल ही में भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया था।

मोजाहिद अंसारी ने हालांकि इस आरोप को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार को वे अपने बच्चे के साथ Bhagalpur गए थे और वहां से लौटते समय कुछ खाद्य सामग्री भी खरीदी थी। घर पहुंचने के बाद सब कुछ सामान्य था, लेकिन रात में शाहिस्ता के आत्महत्या करने की खबर मिली।

x