गिरिडीह SP को हाई कोर्ट की फटकार, Police की कार्यशैली पर जताई नाराजगी

News Alert

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (JHC) के न्यायाधीश जस्टिस Rajesh Shankar की अदालत ने शुक्रवार को गिरिडीह SP को कड़ी फटकार लगाई है।

करीब 11 वर्षों से एक युवती की गुमशुदगी से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने गिरिडीह Police की कार्यशैली पर नाराजगी जताई।

मामले को Police जल्द सुलझाए

Court ने बोधी पंडित के द्वारा दाखिल WPC143/11 पर सुनवाई करते हुए मौखिक रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि 11 वर्षों में आठ IAS अधिकारी आए और गए, लेकिन यह मामला नहीं सुलझा।

मामले को Police जल्द सुलझाए। इसके साथ कोर्ट ने हाई कोर्ट (HC) के अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा को इस मामले के लिए अमेकस क्यूरी नियुक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि गिरिडीह की एक युवती की गुमशुदगी की शिकायत करीब 11 वर्ष पूर्व उसके परिजनों ने करवाई थी लेकिन 11 साल से इस युवती की गुमशुदगी के मामले में Police के हाथ अब तक खाली हैं।

इस दौरान गुमशुदा लड़की का केस लड़ रही उसकी Maa की भी Murder हो गई है।

x