झारखंड

रांची में मुड़मा जतरा की तैयारियां तेज, DC और SSP ने किया निरीक्षण

रांची: जतरा मेला ( Mudma Jatra Preparations) को लेकर DC राहुल कुमार सिन्हा और SSP किशोर कौशल सहित अन्य अधिकारियों ने सोमवार को मांडर स्थित जतरा मेला परिसर का निरीक्षण किया।

मांडर थाना क्षेत्र स्थित मुड़मा जतरा मैदान में राजी पहड़ा समिति की ओर से 11-12 अक्टूबर को भव्य मेला का आयोजन किया जायेगा।

इसकी तैयारी को लेकर आदिवासी राजी पहाड़ा समिति (Adivasi Raji Pahara Committee) के अध्यक्ष जगराम और धर्म गुरु बंधन तिग्गा के साथ आपसी विचार विर्मश किया।

इस दौरान अधिकारियों ने विधि व्यवस्था ट्रैफिक व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। अधिकारियों ने पदाधिकारियों को मुड़मा जतरा मेला को सुगमता एवं सफलतापूर्वक आयोजन (Easy and Successful Organizing) को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिये।

इसके अलावे सभी पदाधिकारी मांडर थाना क्षेत्र के बगल में स्थित दुर्गा माता की प्रतिमा का पंडाल भी जाकर माता के दर्शन किए।

इस अवसर पर ग्रामीण SP नौशाद आलम, DSP खलारी, पुलिस निरीक्षक मांडर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मांडर, अंचलाधिकारी मांडर उपस्थित थे।

दुर्गा पूजा को लेकर विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश: SP

वहीं दूसरी ओर ग्रामीण SP नौशाद आलम की अध्यक्षता में मैक्लुस्कीगंज थाना (McCluskeyganj Police Station) में खलारी अनुमंडल के थाना प्रभारियों और DSP  के साथ बैठक की।

बैठक में SP ने दुर्गा पूजा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए। साथ ही मैक्लुस्कीगंज थाना के क्षेत्र में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) का भ्रमण किये।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker