झारखंड

झारखंड : DGP के आदेश के बिना कैसे हुए ASI राधा कुमार की पोस्टिंग?

रांची : डीजीपी (DGP) के आदेश के बिना एक एएसआई राधा कुमार (ASI Radha Kumar) की पोस्टिंग के मामले को लेकर विधायक सरयू राय (MLA Saryu Rai) ने सवाल उठाया है।

सरयू राय ने Tweet करते हुए कहा है कि यह रहस्यमय अधिसूचना Jharkhand Police की कार्य संस्कृति का नमूना है। DGP  के आदेश के बिना एक ASI की पोस्टिंग (Posting) अपने पास करने के लिए ADG  (प्रशिक्षण) ने मौखिक आदेश से SP, CTC, मुसाबनी से अधिसूचना निकलवाया।

विधायक सरयू राय ने Tweet कर पुलिस की कार्य संस्कृति को लेकर उठाए सवाल

क्या धनबाद का पुराना अनुभव विधायकों और अधिवक्ता राजीव को फांसने में काम आया ? MLA सरयू राय ने यह सवाल उठाया है।

MLA सरयू राय ने अपने Tweet में आदेश की कॉपी भी संलग्न किया है।

अपने Tweet में आदेश की Copy भी संलग्न किया है

CTC मुसाबनी SP के द्वारा देवघर SP को लिखे पत्र में कहा गया है कि 18 जून को देवघर कोर्ट (Deoghar Court) परिसर में घटित घटना के अनुसंधान में तकनीकी सहयोग के लिए IG (अभियान) के द्वारा जारी आदेश में राधा कुमार को देवघर जिले में प्रतिनियुक्त किया गया है।

MLA Ray ने कहा है कि ADG (ट्रेनिंग) के द्वारा Phone कर दिए गए निर्देश के आलोक में ASI राधा कुमार को पुन: उनके कार्यालय में भेजना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker