झारखंड

खूंटी में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर बैठक

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन (Deputy Commissioner Shashi Ranjan) की अध्यक्षता में बुधवार को MDA कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई।

इस दौरान आगामी 17 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (National Deworming Day) को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही जिले में चलाए जाने वाले MDA कार्यक्रम के सम्बंध में लोगों को जागरूक करने पर भी विशेष जोर दिया गया।

MDA कार्यक्रम चलाया जाएगा

17 अक्टूबर को कृमि की दवा विद्यालय, आंगनबाड़ी सेंटर एवं सहियाओं द्वारा एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष के युवाओं को खिलायी जाएगी और 20 अक्टूबर को छूटे हुए बच्चों को दवा खिलायी जायेगी।

यह कार्यक्रम जिले के पांच प्रखंड अड़की, रनियां, कर्रा एवं खूंटी में चलाया जाएगा। साथ ही मुरहू प्रखण्ड में MDA कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें जांच के बाद उचित इलाज की व्यवस्था की जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में व्यापक स्तर पर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम (Filariasis Eradication Program) किया जाना है।

उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार- प्रसार करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने निर्देशित किया कि 95 % तक लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित की जाय।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker