झारखंड

दिव्यांग बच्चों के लिए कर्रा में विशेष शिविर का आयोजन

खूंटी: समग्र शिक्षा कार्यक्रम (Holistic Education Program) के तहत बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र कर्रा में दिव्यांग स्कूली बच्चों (Handicapped School Children) के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया।

प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 45 दिव्यांग बच्चों की चिकित्सक Dr. अभिलाषा पति, चंद्रमौली पांडेय, सोनू कुमार के दल द्वारा बच्चां की जांच की गई।

विशेष आवश्यकता वाले उपकरण दिव्यांग बच्‍चों को दिया गया

पूर्व में जांच किये गए 52 के बच्चों को शिविर (Camp) में विशेष आवश्यकता वाले उपकरण ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, एमएसआइटी कीट, रोलेटर साइज, क्लच ब्रेल चैन, डिजिटल प्रोग्राम (Tricycle, Wheel Chair, Msit Kit, Rollator Size, Clutch Braille Chain, Digital Program) आदि का वितरण भी किया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker