Homeझारखंडझारखंड में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण में पहले...

झारखंड में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण में पहले स्थान पर पहुंचा कोडरमा

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

कोडरमा: 15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण में राज्य में कोडरमा पहले स्थान पर पहुंच गया है। अबतक जिले के लगभग 60 फ़ीसदी बच्चों का टीकाकरण हो चुका है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिले में 17 जनवरी से “टीकाकरण महाभियान” अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों, कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में विशेष शिविर का आयोजन कर 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

3000 किशोरों को दी गई वैक्सीन की पहली डोज

वैक्सीनेशन को लेकर किशोरों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को टीकाकरण महा अभियान के पांचवें दिन जिले भर में कुल 55 सेशनसाइट्स चिन्हित करते हुए 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के करीब 3000 किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई।

साथ ही उन्हें वैक्सीन के फायदों की भी जानकारी दी गई, ताकि वो अन्य लोगों को भी वैक्सीन के प्रति जागरूक कर सकें।

इसी क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारी एवं पीएमयू सदस्यों द्वारा विभिन्न टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया गया।

साथ ही मौके पर टीका लेने के लिए आए बच्चों को वैक्सीन के फायदे बताए गए, ताकि वे अन्य लोगों को भी टीका लेने के लिए जागरूक कर सकें।

पीएमयू सदस्य राजदेव महतो ने बताया कि इस अभियान में जुड़ कर उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है।

पीएमयू सदस्य सनी कुमार ने कहा कि वे अबतक कोडरमा, मरकच्चो व सतगावां प्रखंड में जाकर बच्चों को मोटिवेट करते हुए टीका दिलवा रहे हैं।

उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि जहां कुछ दिन पहले तक कुछ गिने-चुने बच्चे शिविर में पहुंचकर टीका ले रहे थे वहीं आज जागरूक करने के बाद सैकड़ों की संख्या में शिविर पहुंचकर बच्चे टीका ले रहे हैं।

जनप्रतिनिधि भी लोगों को कर रहे हैं जागरूक

डीडीएम पवन कुमार ने बताया कि हर शाम टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक होती है, जहां टीकाकरण से संबंधित डाटा लिया जाता है, ताकि जिले में सही तरीके से लोगों का टीकाकरण हो।

इस टीकाकरण महाभियान में अब कई जनप्रतिनिधि भी लोगों को जागरूक करने में अपना सहयोग दे रहे हैं। चंदवारा प्रमुख, डोमचांच प्रमुख व आदि लोगों ने भी लोगों से अपील करते हुए जल्द से जल्द टीका लेने का आग्रह किया है।

पीएमयू अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने शुक्रवार को कहा कि टीकाकरण महाभियान की सफलता को देखते हुए कल जिले के आरआई टी, जेजे कॉलेज, आरएलएसवाई सहित अन्य बचे हुए निजी विद्यालयों में कैंप लगाकर बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...