‘हाई वोल्टेज’ ब्रांड की नकली अगरबत्तियों का जखीरा बरामद, संचालक गिरफ्तार

0
32
#image_title
Advertisement

Jharkhgands news: जुगसलाई में ब्रांडेड ‘हाई वोल्टेज’ अगरबत्ती की नकल कर बेचने का बड़ा मामला सामने आया है। राम टेकरी रोड पर अग्रसेन भवन के पास संचालित बजाज अगरबत्ती कंपनी में नकली अगरबत्तियां तैयार की जा रही थीं। ‘हाई वोल्टेज’ ब्रांड के मालिक विमल अग्रवाल की शिकायत पर जुगसलाई थाना पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर कंपनी को सील कर दिया और संचालक हितेश बजाज को गिरफ्तार कर लिया।

पाइरेसी की शिकायत पर कार्रवाई

विमल अग्रवाल ने जुगसलाई थाने में पाइरेसी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई थी कि बजाज अगरबत्ती कंपनी बिना लाइसेंस और ब्रांड स्वीकृति के ‘हाई वोल्टेज’ की नकली अगरबत्तियां बना रही है, जिससे उनके ब्रांड की साख और बाजार को नुकसान हो रहा है। छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली अगरबत्तियों का जखीरा बरामद किया और पूरे माल के साथ कंपनी को सील कर दिया।

एक आरोपी हिरासत में, जांच जारी

पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह कंपनी लंबे समय से नकली उत्पाद बना रही थी। जुगसलाई थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद माल की गिनती और मूल्यांकन किया जा रहा है। फोरेंसिक और ट्रेडमार्क उल्लंघन से जुड़े साक्ष्यों की जांच के साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गोरखधंधे में और कौन-कौन शामिल हैं।

‘हाई वोल्टेज’ की वैधता

‘हाई वोल्टेज’ अगरबत्ती विंदा अगरबत्ती कंपनी के तहत संचालित है, जिसे सरकार से लाइसेंस प्राप्त है और यह जुगसलाई शिवघाट में स्थित है। पुलिस ने विमल अग्रवाल के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।