Jharkhand News: बोकारो की उपायुक्त जाधव विजया नारयण राव ने कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ BJP की शिकायत पर प्रारंभिक जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) को भेज दी है। BJP ने आरोप लगाया था कि श्वेता सिंह ने 2024 विधानसभा चुनाव के नामांकन में शपथ पत्र में गलत जानकारी दी।
BJP ने दावा किया कि श्वेता सिंह के पास दो पैन नंबर (PAN) और एक से ज्यादा वोटर ID हैं। साथ ही, सरकारी बकाया होने के बावजूद इसे शपथ पत्र में छिपाया गया।
जांच में पाया गया कि श्वेता सिंह के पास दो पैन नंबर हैं
CWTPS5392A (रामगढ़) और CECPS8218E (गुड़गांव)। रामगढ़ वाले पैन से आयकर रिटर्न दाखिल होता है, जबकि गुड़गांव वाले से नहीं।
श्वेता सिंह पर BSL क्वार्टर का बकाया
श्वेता सिंह को बोकारो स्टील सिटी में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) का एक क्वार्टर आवंटित है, जिसका किराया और बिजली बिल का 45,000 रुपये से ज्यादा बकाया है। शपथ पत्र में उन्होंने सरकारी संस्था पर कोई बकाया न होने की जानकारी दी थी।
एक से ज्यादा वोटर ID होने का आरोप
वोटर ID की संख्या पर जांच में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली, लेकिन शिकायत में एक से ज्यादा वोटर ID होने का आरोप है।
उपायुक्त ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत जांच कर अपनी रिपोर्ट CEO को सौंप दी। शपथ पत्र में गलत जानकारी देना इस अधिनियम का उल्लंघन माना जाता है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई हो सकती है।
BJP के शिष्टमंडल ने 17 मई को राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलकर श्वेता सिंह की विधायकी रद्द करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। शिष्टमंडल में सांसद आदित्य साहू और अन्य नेता शामिल थे।
श्वेता सिंह ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश करार दिया है। दूसरी ओर, BJP का कहना है कि यह जनता के साथ धोखा है और कानून को अपना काम करना चाहिए।