झारखंड में हुई ओलावृष्टि से स्कूल जा रहा बच्चा घायल

Digital Desk
2 Min Read
2 Min Read
#image_title

Jharkahnd Weather Hailstorm in Khunti: खूंटी जिला मुख्यालय के लोगों को गुरुवार की सुबह कश्मीर सा नजारा देखने को मिला। सुबह लगभग आठ बजे हल्की हवा के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। 15-20 मिनट की ओलावृष्टि से सड़कों और लोगों के घरों की छतों पर कई इंच मोटी बर्फ जम गई। सुबह आई हल्की आंधी की चपेट में आकर एक स्कूली बच्चा भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल भेजा गया। बर्फबारी का नजारा देखने और फोटो लेने के लिए लोग घरों से निकल पड़े। हालांकि ओलावृष्टि सिर्फ जिला मुख्यालय में ही हुई। जिले के कर्रा, तोरपा, रनिया, मुरहू और अड़की प्रखंड के किसी इलाके में ओलावृष्टि नहीं हुई। इसके कारण इस क्षेत्र में फसलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

आम, लीची के फसलों को भी भारी नुकसान

अचानक हुई ओलावृष्टि से आम, लीची आदि की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र खूंटी के अध्यक्ष वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ दीपक राय ने कहा कि ओलावृष्टि से आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा सब्जी और तरबूज तथा अन्य फसलों पर भी इसका असर पड़ा है। डॉ दीपक राय ने कहा कि आम में मंजर आने के बाद पारागण और फल बनने की महत्वपूर्ण अवस्था चल रही है। ऐसे समय में ओलावृष्टि काफी नुकसानदायक हो जाती है।

कई पेड़ और बिजली के खंभे गिरे

भारी बारिश और बर्फबारी के कारण खूंटी के डाक बंगला रोड में कई पेड़ और बिजली के खंभे और तार गिर गये हैं। इसके कारण कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा। बिजली तार गिरने के कारण बिजली की आपूर्ति भी ठप है। खूंटी प्रखंड के अन्य इलाकों में भी बिजली के खंभे और पेड़ गिर गये हैं।

Share This Article