Development work in railway division: रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी जरूर लें।
रद्द होने वाली ट्रेनें
ट्रेन संख्या 18175/18176 (हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस): 11 मई से 26 मई तक और 28 मई व 30 मई 2025 को पूरी तरह रद्द रहेगी।
बदला हुआ समय
ट्रेन संख्या 18310 (जम्मू तवी-संभलपुर एक्सप्रेस): 15 मई को अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 30 मिनट देरी से जम्मू तवी से रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 07051 (चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल): 24 मई को अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 15 मिनट देरी से चर्लपल्ली से प्रस्थान करेगी।
ये भी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
चक्रधरपुर मंडल में 11 मई से 24 मई तक झारसुगुड़ा और राउरकेला में नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) कार्य के कारण कई अन्य ट्रेनें भी रद्द या परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू (68029/68030): 11 मई से 26 मई तक रद्द।
टाटा-इटवारी-टाटा एक्सप्रेस (18109/18110): 11 मई से 17 मई तक रद्द।
राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस (18125/18126): 11, 13, 16 मई (18125) और 12, 14, 17 मई (18126) को रद्द।
भुवनेश्वर-राउरकेला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (22840/22839): 12 और 14 मई को रद्द।




