ट्रक की चपेट में आने से एक मौत

कोडरमा जिले के मरकच्चो कोडरमा कोवाड मुख्य मार्ग मरकच्चो (Kovad Main Road Markachho) हाट बाजार के समीप ब्रह्मटोली में गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गयी।

Digital Desk

Koderma Road Accident : कोडरमा जिले के मरकच्चो कोडरमा कोवाड मुख्य मार्ग मरकच्चो (Kovad Main Road Markachho) हाट बाजार के समीप ब्रह्मटोली में गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गयी।

मृतक की पहचान केदार सिंह पिता स्व बन्धन सिंह मरकच्चो प्रखण्ड के पपलो पंचायत स्थित ग्राम नावडीह निवासी के रूप में किया गया। वह बाइक जेएच 12 जे 5931 से मरकच्चो से अपना घर नावाडीह जा रहा था। उसी दिशा से जेएच 11 एच 9091 ट्रक भी आ रही थी। Bike से ओवर टेक लेने के क्रम में ट्रक ने बाईक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी।

गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को घटना स्थल के पास लगभग 2 घण्टे तक जाम कर दिया। सूचना पाकर थाना प्रभारी मरकच्चो सौरभ कुमार शर्मा दल बल के साथ पहुंचे और समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए Koderma Sadar Hospital भेज दिया। वहीं ट्रक को ग्रामीणों के द्वारा बरहमसिया चौक पर पकड़ा गया और बिरनी थाना गिरिडीह में रखा गया है।