रिम्स में रेप की घटना के बाद बड़ा फैसला,अस्पताल परिसर में लगेंगे 1000 से अधिक CCTV कैमरे

0
17
CCTV-IN-RIMS
#image_title
Advertisement

CCTV Camera in RIMS : झारखंड (Jharkhand) के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल RIMS में 15 जनवरी की रात हुई शर्मनाक घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है।

रिम्स में महिला के साथ Rape की घटना सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए अस्पताल परिसर में 1000 से अधिक CCTV कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है।

अस्पताल में होंगे सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम 

अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी राजीव रंजन ने कहा, “जब रक्षा करने वाले ही ऐसी घटनाओं को अंजाम देंगे, तो सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? इसलिए अब रिम्स अस्पताल में हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।”

उन्होंने यह भी बताया कि रिम्स में डॉक्टर, मरीज और उनके परिजन बड़ी संख्या में रहते हैं, ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना जरूरी है।

क्या है पूरा मामला?

बताते चलें 20 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के साथ इलाज के लिए रिम्स आई थी। जहां रात को प्रेमी युवती का पैर दबा रहा था इसी दौरान सुरक्षा गार्ड ने युवती को पूछताछ के लिए बुलाया और फिर चौथी मंजिल के एक सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म किया।

घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो वह उसकी जान ले लेगा।

इसके बाद शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया।