बीती रात दो चाय दुकान में चोरी, कैश और सिगरेट समेत अन्य सामान गायब

0
33
Theft in Two tea Shops
Advertisement

Theft in Two tea Shops : साहिबगंज (Sahibganj) नगर थाना से महज सौ गज की दूरी पर शनिवार की रात दो चाय दुकान में चोरी हुई। शहर के बाटा चौक के समीप दोनों चाय दूकान के Stall का ताला तोड़ कर चोरों ने उसमें रखा नगदी, सिगरेट सहित कई सामान लेकर फरार हो गए।

एक चाय दुकान सौरभ कुमार ओझा की है तो दुसरी विजय कुमार मोदी की है। सौरभ ने बताया की Stall-Counter का ताला तोड़ कर एक डब्बे में रखा हुआ करीब पांच सौ रूपये का खुदरा पैसा चोरी किया गया है। वहीं

दुसरे दुकानदार विजय का कहना है कि ताला तोड़ कर करीब 1200 रूपया और कुछ पैकेट सिगरेट का चोरी किया गया है।