भारत बंद को लेकर पलामू में मशाल जुलूस

21 अगस्त यानी बुधवार को भारत बंद रहेगा। यह बंदी अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के खिलाफ की जा रही है।

Digital Desk

Torch Procession in Palamu regarding Bharat Bandh : 21 अगस्त यानी बुधवार को भारत बंद रहेगा। यह बंदी अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के खिलाफ की जा रही है।

बंद का आह्वान अनुसूचित जाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, भीम आर्मी, बहुजन समाज पार्टी और विभिन्न संगठनों की ओर से बुलाया गया है। बंदी सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक के लिए आहूत की गई है।

बंदी को लेकर मंगलवार शाम Medininagar में मशाल जुलूस निकाला गया। छहमुहान पर प्रदर्शन कर बंद को सफल बनाने में सभी से सहयोग की अपील की गयी।

इस बंद को राज्य में कई संगठनों ने समर्थन देने का निर्णय लिया है। आदिवासी लोहरा समाज ने भी भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा, बहुजन समाज पार्टी तथा दलित संगठनों ने आहूत भारत बंद का समर्थन किया है।

समाज की ओर से कहा गया है कि विभिन्न सामाजिक संगठनों, दलित संगठनों और राजनीतिक दलों ने भी भारत बंद का समर्थन किया है। क्योंकि, क्रीमी लेयर के बहाने आरक्षण खत्म करने का रास्ता खोला गया है।

भीम आर्मी प्रमुख की ओर से एक Pamphlet जारी किया गया है, जिसमें लोगों से अपना एक दिन देने की अपील की गई है। जारी पंपलेट में 11 बिंदु के माध्यम से बताया गया है कि क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा। मेडिकल सेवाओं, पुलिस और फायर सेवाओं को छोड़कर सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक सब कुछ बंद रहेगा।

भीम आर्मी की ओर से यह अपील की गई है कि आम जनता से घरों से बाहर न निकले। मॉल, दुकान, कार्यालय, बैंक, एटीएम, मंडी, मार्केट, बाजार, फैक्ट्री, कंपनी, वर्कशॉप, पर्यटन स्थल आदि सब बंद रहेंगे। एक दिन पूर्ण चक्का जाम करने की अपील की गई है।