ट्रक चालक ने की नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, गिरफ्तार

रांची के दलादली OP पुलिस ने लालगुटवा गांव के समीप एक Warehouse में सीमेंट लोड करने आये एक टेलर चालक राजू महतो को नाचालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया है,

Digital Desk

Truck Driver Tried to Rape a Minor, Arrested: रांची के दलादली OP पुलिस ने लालगुटवा गांव के समीप एक Warehouse में सीमेंट लोड करने आये एक टेलर चालक राजू महतो को नाचालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, ग्रामीणों के अनुसार राजू महतो ने शुक्रवार की देर शाम Tution पढ़ कर घर लौट रही स्कूली छात्रा को अगवा कर अपने ट्रक में रखा था।

करीब दो घंटे बाद उसे मुक्त किया तो डरी-सहमी बच्ची ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। शनिवार को स्थानीय लोगों की मदद से टेलर चालक को पकड़ कर दलादली OP को सौंप दिया गया।

इस संबंध में बच्चों के परिजनों ने लिखित आवेदन दिया है, दलादली ओपी प्रभारी ने बताया कि बच्ची और टेलर चालक राजू महतो का मेडिकल जांच कराया जायेगा। उसके बाद गिरफ्तार (Arrest) आरोपी को जेल भेजा जायेगा।