झारखंड

साहिबगंज DFO और DMO ऑफिस में ED लगातार कर रही कागजात की जांच

रांची/साहिबगंज: प्रवर्तन निदेशालय (ED) अवैध खनन और टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई (Illegal Earnings) करने के मामले की लगातार जांच कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि ED की टीम सोमवार को साहिबगंज जिले के DMO और DFO ऑफिस पहुंचकर कागजात को खंगाल रही है।

पंकज मिश्रा की तीन स्टोन क्रशर को किया सील

दूसरी ओर ED CM Hemant Soren के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को Remand पर लेकर पूछताछ कर रही है।

इससे पहले ED ने आठ जुलाई को छापेमारी के बाद CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की तीन स्टोन क्रशर (Stone Crusher) को सील कर दिया था।

सोमवार को ED की टीम मंडरो प्रखंड के मारीकुटी मौजा पहाड़ पर भी पहुंची, जहां वह अवैध खनन (Illegal Mining) से जुड़े मामले की जांच कर रही है।

मारीकुटी हिल्स में पंकज मिश्रा की क्रशर इकाइयां हैं। सभी क्रशर यूनिट मौजा मारीकुटी प्लॉट क्रमांक 74, 75 एवं 76 में स्थित हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker