झारखंड

कांग्रेस के तीन विधायकों के मामले में स्पीकर कोर्ट में हुई सुनवाई, 8 हफ्ते का मांगा समय

रांची: कांग्रेस के तीन विधायकों (Three legislators) डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोनगाड़ी के दल-बदल मामले में बुधवार को स्पीकर कोर्ट (speaker court) में सुनवाई हुई, जहां शिकायतकर्ता व विपक्ष दोनों के वकील शामिल हुए। विधायकों के वकील (lawyer) ने स्पीकर से जवाब देने के लिए आठ हफ्ते का समय मांगा।

विधायक के वकीलों ने कोर्ट को बताया कि तीनों विधायक फिलहाल कोलकाता में है। जवाब दाखिल करने के लिए इन्हें झारखंड आना जरूरी है।

आलमगीर (Alamgir) के वकील ने कहा कि जल्द से जल्द मामले की सुनवाई हो। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद स्पीकर ने कार्यवाही स्थगित कर दी।

पार्टी ने फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया

उल्लेखनीय है कि तीनों विधायकों के खिलाफ कांग्रेस विधायक (Congress MLA) दल के नेता आलमगीर आलम ने शिकायत दर्ज कराई है।

इसमें शिकायतों का हवाला देते हुए कहा गया है कि तीनों विधायकों ने दल के विधायकों को 10 करोड़ रुपये और नयी सरकार (New government) में मंत्री पद का प्रलोभन दिया। तीनों 49 लाख रुपये के साथ पकड़े गए हैं। यह घोर अनुशासनहीनता है। पार्टी ने फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया है।

कांग्रेस से निलंबित तीनों विधायकों (All three MLAs) के दलबदल मामले में पिछली बार हुई सुनवाई में तीनों विधायकों ने संसाधनों ने कमी का हवाला देते हुए शामिल होने से इनकार कर दिया था।

उनकी दलील को खारिज करते हुए स्पीकर न्यायाधिकरण (Speaker tribunal) ने कहा है कि उन्हें कोलकाता में संसाधन उपलब्ध कराया जाए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker