झारखंड

रांची में अगस्त से लगेगा स्मार्ट बिजली मीटर

रांची: रांची में 20 अगस्त से Smart Prepaid Meter लगाने की तैयारी की गई है।

बताया गया कि 16 अगस्त तक Smart Meter की पहली खेप लगभग 1200 की संख्या में रांची आएगी।

घर में यह मीटर नि:शुल्क लगाया जाएगा

इसके बाद 20 अगस्त से रांची सर्किल के अपर बाजार Subdivision के एक हजार उपभोक्ताओं के घर में Pilot Project के तहत स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का काम शुरू होगा।

इसके सफल हो जाने के बाद फिर 30 हजार उपभोक्ताओं को मीटर लगाया जायेगा। रांची शहरी क्षेत्र के कुल साढ़े तीन लाख बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) के घर में यह मीटर नि:शुल्क लगाया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker