Ranchi News: झारखंड हाईकोर्ट ने मंगलवार को सूर्या हांसदा के कथित फर्जी एनकाउंटर में CBI जांच की मांग वाली क्रिमिनल रिट पिटिशन को स्वीकार कर लिया। उनकी मां नीलमुनी मुर्मू और पत्नी सुशीला मुर्मू की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें निष्पक्ष जांच के लिए संशोधन की IA (इंटरवेंशन एप्लीकेशन) को कोर्ट ने अप्रूव कर दिया।
जस्टिस अंबुज नाथ की सिंगल बेंच ने नेक्स्ट हियरिंग दशहरा (दुर्गा पूजा) हॉलिडेज के बाद शेड्यूल की। प्रार्थी साइड से एडवोकेट कुमार हर्ष ने आर्ग्यूमेंट किया।
एनकाउंटर की पूरी स्टोरी, गिरफ्तारी से मौत तक
सूर्या हांसदा, जो बोरियो विधानसभा से 4 बार चुनाव लड़ चुके हैं, का राजनीतिक कनेक्शन JVM, BJP और JLKM से रहा। 2019 में BJP टिकट पर रनर-अप रहे, लेकिन 2024 में टिकट न मिलने पर इस्तीफा दे दिया। 10 अगस्त को देवघर के मोहनपुर थाने के नावाडीह गांव से उनकी अरेस्ट हुई।
अगले दिन 11 अगस्त को गोड्डा के बोआरीजोर थाना एरिया में ललमटिया धमनी पहाड़ पर पुलिस एनकाउंटर में वे मारे गए। साहिबगंज मिर्जा चौकी और गोड्डा ललमटिया थाने में उनके खिलाफ सीरियस क्राइम्स की FIR थीं।
परिवार ने इसे फर्जी बताया। याचिका में चीफ सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी, DGP, गोड्डा SP, देवघर SP समेत अफसरों को पार्टी बनाया गया। मां ने कहा, “गिरफ्तारी के एक दिन बाद ही एनकाउंटर, सब कुछ शक के घेरे में।” BJP ने भी हाल में NCST रिपोर्ट का हवाला देकर CBI प्रोब डिमांड की, जिसमें हत्या का जिक्र है।


