झारखंड

संजय सेठ ने मंत्री मनसुख मंडाविया से की मुलाक़ात, CIP रांची के पुनर्निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग

रांची: रांची के सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) ने शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Dr. मनसुख मंडाविया से दिल्ली में भेंट कर उनसे केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (CIP), कांके के पुनर्निर्माण के लंबित पड़े प्रस्ताव को जल्द से जल्द मंजूरी प्रदान करने की मांग की।

यहां मानसिक समस्या से ग्रस्त लोगों का इलाज किया जाता है

सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र देकर बताया कि CIP देश का सबसे पुराना मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में कार्य करने वाला केंद्रीय संस्थान है।

यहां विभिन्न प्रकार की मानसिक समस्या से ग्रस्त लोगों का इलाज OPD तथा इंडोर स्तर पर किया जाता है। यहां की बेड संख्या 643 है।

कुल स्वीकृत 753 पदों में से 255 रिक्त पड़े हैं। संस्थान में Jharkhand के साथ-साथ बिहार, उत्तर प्रदेश(UP), उड़ीसा, पश्चिम बंगाल (WB), छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों की बड़ी आबादी इलाज के लिए प्रतिदिन आती है।

मनसुख मंडाविया ने दिया जल्द से जल्द इस मामले को देखने का निर्देश

उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में यहां एक लाख मरीजों का इलाज किया गया लेकिन यहां OPD का अपना भवन नहीं होने के कारण संस्थान की पूरी क्षमता का लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा है।

लंबे समय से संस्थान के रीडिवेलपमेंट के स्टैंडिंग फाइनेंस कमिटी (SFC) का प्रस्ताव लंबित पड़ा है।

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) से इस प्रस्ताव को अविलंब अपनी स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Dr. मनसुख मंडाविया ने संबंधित पदाधिकारियों को इस मामले को जल्द से जल्द देखने का निर्देश दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker