झारखंड

पुलिस लाइन के पास मिली महिला की लाश, अब…

Crime Case : Bokaro Police Line के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक महिला का शव बरामद हुआ है। शव कीचड़ से सना हुआ था और महिला की दोनों कलाई कटी हुई थीं, जिससे यह मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

घटना की सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटनास्थल पर Sector 12 थाना प्रभारी और सार्जेंट मेजर भी मौजूद थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए भेज दिया है और मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

हत्या या आत्महत्या? 

महिला की कटी हुई कलाई और शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस हत्या और आत्महत्या, दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। पुलिस आसपास के इलाकों में लापता महिलाओं की जानकारी जुटा रही है, ताकि शव की पहचान हो सके।

फिलहाल, इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, और पुलिस जल्द ही इस मामले की सुलझाने में जुटी हुई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker