झारखंड

दुमका और पश्चिम बंगाल पुलिस मिलकर करेगी अपराधियों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

पंचायत चुनाव को लेकर झारखंड और पश्चिम बंगाल पुलिस की बैठक

दुमका: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर संताल पगरना प्रमंडल के सभी छह जिलों के आला पुलिस पदाधिकारियों और पश्चिम बंगाल पुलिस अधिकारियों की मसानजोर स्थित मयूराक्षी रिसोर्ट में शनिवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीआईजी सुदर्शन मंडल ने की।

बैठक में पश्चिम बंगाल पुलिस और झारखंड पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के साथ नामित वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने पर चर्चा हुई।

साथ ही पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद, रामपुरहाट, बीरभूम, आसनसोल के बॉर्डर इलाके में चेकनाका लगाने पर विचार हुआ। इसके अलावा नक्सल अभियान चलाने का भी निर्णय किया गया।

बैठक में डीआईजी ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर संथाल परगना प्रमंडल के बगल में स्थित पश्चिम बंगाल राज्य के रामपुरहाट, बीरभूम, मुर्शीदाबाद, जंगीपुर और आसनसोल पुलिस के द्वारा कई संयुक्त फैसले लिए गए।

इसमें चेकनाका सहित वांटेड अपराधी को पकड़ने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस से सहयोग के तहत अभियान चलाने की चर्चा की गई।

इसी के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों के लिए अभियान चलाने की चर्चा हुई है।

बंगाल से आने और दुमका से जाने वालों की ली जाएगी तलाशी

बैठक में शांतिपूर्वक चुनाव के लिए विस्तार से चर्चा की गई। दुमका के कुछ अपराधी बंगाल में शरण लिए हुए हैं और बंगाल के लोग दुमका आना जाना करते हैं।

ऐसे लोगों की सूची तैयार कर आदान प्रदान किया गया है। ऐसे लोगों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त अभियान चलाया जाएगा।

चेकनाका पर लोगों की कड़ी जांच की जाएगी। बंगाल से आने और दुमका से जाने वालों की तलाशी ली जाएगी।

डीआइजी ने बताया कि बैठक में विशेष रूप से चुनाव पर चर्चा की गई है कि किस तरह से शांति पूर्वक चुनाव संपन्न हो सके।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker