झारखंड

बोकारो में बूथों की ओर रवाना हुए चुनाव कर्मी

उल्लेखनीय है कि जिले में चार चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाने हैं

बोकारो: जिले के 726 मतदान केन्द्रों में शनिवार को पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के प्रथम चरण का मतदान होना है।

इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-3 (Senior Secondary School, Sector-3) से पेटरवार एवं गोमिया के मतदान कर्मियों को शुक्रवार को मतपेटी सहित मतदान की सारी सामग्री देकर रवाना किया किया गया।

साथ ही 3630 मतकर्मियों को लगाया गया है

रवानगी से पूर्व सभी मतदान कर्मी अपने-अपने सामग्रियों एवं पार्टी मिलाना कर सभी मतदान कर्मी अपने-अपने बूथों की ओर रवाना हो गये।

उल्लेखनीय है कि जिले में चार चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाने हैं। पहले चरण का चुनाव 14 मई को बेरमो अनुमंडल क्षेत्र की पेटरवार एवं गोमिया प्रखंड क्षेत्र में कराए जाएंगे।

प्रथम चरण में 726 मतदान केन्द्रों में चुनाव होंगे, जिसमें गोमिया प्रखंड में 462 एवं पेटरवार प्रखंड में 264 मतदान केंद्र बनाया गया है। साथ ही 3630 मतकर्मियों को लगाया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker