धनबाद में ठेकेदार के घर फायरिंग मामले में पांच गिरफ्तार

News Aroma Media

धनबाद: धनबाद की हाउसिंग कॉलोनी में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार रामनरेश सिंह के घर फायरिंग (Firing) मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

इस मामले में पुलिस ने बुधवार को पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्टल, दो बाइक, पांच मोबाइल, कपड़े और 39 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

पकड़े गए अपराधी 22 मई को वासेपुर के आजाद नगर में धनबाद नगर निगम के ठेकेदार मतलूब अंसारी के घर फायरिंग मामले में भी शामिल थे।

दोनों मामलों की डील एक लाख रुपये में हुई थी। धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गैंगस्टर प्रिंस खान भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पकड़ गए अपराधियों में विक्की उर्फ बंटी, शिवम कुमार उर्फ शिवा, शंकर कुमार शर्मा, सौरभ सिन्हा व श्याम पांडे शामिल हैं।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार विक्की उर्फ बंटी दोनों ठेकेदारों के घर फाइरिंग मामले का मुख्य लाइजनर था। कांड की साजिश इसी ने रची थी।

मेजर बनकर ठेकेदारों को धमकी भरा कॉल यही करता था। वह प्रिंस खान के संपर्क में रहता था।

घटना के बाद से पुलिस हरकत में थी

पकड़े गए शिवम कुमार उर्फ शिवा ने फायरिंग की थी, जबकि शंकर कुमार शर्मा बाइक चला रहा था।

सौरव सिन्हा और श्याम पांडे रेकी कर रहे थे। सभी को धनबाद के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है।

पांचों अपराधी पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। विक्की उर्फ बंटी के खिलाफ अभी भी चार मामले चल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि ठेकेदार रामनरेश सिंह और मतलूब अंसारी प्रिंस खान रंगदारी के लिए लगातार फोन कर और वाट्सएप मैसेज भेजकर धमकी दे रहा था।

उसके गुर्गों ने 22 और 23 मई को दोनों ठेकेदारों के घर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। घटना के बाद से पुलिस हरकत में थी।

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित कर जांच की जा रही थी।

x