झारखंड

झारखंड के शिक्षकों को शैक्षणिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सशर्त मिलेगी छुट्टी

रांची: Gujarat के गांधीनगर (Gandhinagar) में 11 से 13 मई तक होने वाले शैक्षणिक सम्मेलन (Academic Conference) में झारखंड के सरकारी शिक्षकों को विशेष आकस्मिक छुट्टी मिली है लेकिन यह छुट्टी सशर्त दी जा रही है।

इस बाबत शिक्षा सचिव रवि कुमार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को दी गई है।

29वां वैनियल शैक्षणिक सम्मेलन

जारी आदेश में कहा गया है कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ (All India Primary Teachers Association) का 29वां वैनियल शैक्षणिक सम्मेलन का गुजरात के गांधी नगर में 11 मई से 13 मई तक आयोजित है। सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 9 मई से 15 मई तक विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने का निर्देश केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से प्राप्त है।

किसी भी विद्यालय से सभी शिक्षक नहीं जाएंगे

राज्य में शैक्षणिक कार्य प्रभावित नहीं हो, इसके मद्देनजर प्रत्येक जिले से अधिकतम 12 प्रतिभागियों को इस शर्त के साथ अनुमति मिली है कि वे सम्मेलन में व्यय राशि का वहन स्वयं करेंगे।

किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

सम्मेलन में भाग लेने के बाद AIPTF की ओर से निर्गत सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रतिभागी द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके अलावा सम्मेलन में भाग लेने के लिए किसी भी विद्यालय से सभी शिक्षक नहीं जाएंगे।

विद्यालय में शैक्षणिक कार्य किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं होना चाहिए। इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी जिला शिक्षा अधीक्षक की होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker