झारखंड

झारखंड : नागपुर डिवीजन के तहत 13 अगस्त तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

धनबाद : नागपुर डिवीजन के तहत प्री नॉन इंटरलॉकिंग (Preene) और नॉन इंटरलॉकिंग (NE) के काम के कारण हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग (Howrah-Mumbai Railroad) पर 16 ट्रेनें 6 अगस्त से 13 अगस्त के बीच रद्द रहेंगी।

ट्रेनों के रद्द होने से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात (Maharashtra-Gujarat) जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, 16 ट्रेनों के रद्द होने से प्रतिदिन लगभग 6 हजार यात्री  प्रभावित

Railway पहले से टिकट बुक करा चुके यात्रियों को पूरा Refund करेगा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, 16 ट्रेनों के रद्द होने से प्रतिदिन लगभग 6 हजार यात्री प्रभावित होंगे।

एक सप्ताह में लगभग 42 हजार यात्री सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। इनमें अधिकतर यात्री झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, नागपुर, भूसावल, नासिक, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, नांदेड़ जैसे शहरों से आवाजाही करने वाले यात्री हैं।

पूर्व की Planning के तहत Ticket Book करने वाले इन यात्रियों को Train रद्द होने से काफी परेशानी होगी।

ये हैं रद्द होने वाली ट्रेनें

18030/18029 शालीमार-LTT-शालीमार एक्सप्रेस 8 से 13 अगस्त तक।
18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 6 से 12 अगस्त तक।
18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 7 -14 अगस्त तक।
12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस 8 अगस्त को।
12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस 10 अगस्त को।
22894 हावड़ा-साईनगर शिर्डी एक्स. 11 अगस्त को।
22893 साईनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस 13 अगस्त को।
22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 7 अगस्त को।
22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस 9 अगस्त को।
12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 10 और 11 अगस्त को।
12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 12 और 13 अगस्त को।
12810/12809 हावड़ा-मुंबई CSMT-हावड़ा मेल 8 से 13 अगस्त तक।
12834/12833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 8 से 13 अगस्त तक।
12130/12129 हावड़ा-पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस 8 से 13 अगस्त तक।
12101 LTT-शालीमार एक्सप्रेस 6, 8 और 9 अगस्त को।
12102 शालीमार-LTT एक्सप्रेस 8, 10 और 11 अगस्त को।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker