झारखंड

झारखंड : इस होनहार बेटी ने BPSC की ऐसी परीक्षा में पहले प्रयास में मारी बाजी

देवघर : प्रोफेसर कॉलोनी, बिलासी टाउन निवासी शिप्रा ने BPSC की सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन (Assistant Public Sanitation and Waste Management) की परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है।

मूल रूप से बिहार के महुली, गिधौर निवासी शिप्रा ने इसके पूर्व भी UPSC की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल की थी।

शिप्रा की शिक्षा जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल देवघर एवं चिन्मया स्कूल बोकारो से हुई है। उसने BIT मेसरा, रांची से B.tech की डिग्री हासिल की है।

BPSC का फाइनल रिजल्ट 6 जून को प्रकाशित हुआ

शिप्रा (Shipra) का कैम्पस सलेक्शन (Campus Selection) L & T Construction के लिए भी हुआ था लेकिन उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी और BPSC की परीक्षा में सफलता हासिल की है।

BPSC का फाइनल रिजल्ट 6 जून को प्रकाशित हुआ है।

शिप्रा ने सफलता का श्रेय अपनी मां सीमा मालवीय एवं पिता रविन्द्र कुमार मालवीय को दिया है।

शिप्रा की सफलता पर मोहल्लेवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker