झारखंड

झारखंड : पिकनिक मनाने पांडुपुड़िंग जलप्रपात गए युवक की डूबने से मौत

खूंटी: तपकरा थाना क्षेत्र के पांडुपुड़िंग जलप्रपात (Pandupudding Falls) में डूबने से रविवार को एक सैलानी की मौत (Death) हो गई।

स्वजनों के साथ पिकनिक मनाने पांडुपुड़िंग गऐ रौनक कुमार माथुर नामक (13) की नहाने के दौरान डूबने से मौत (Death) हो गई। वह खूंटी कटहल टोली के रहनेवाले जितेंद कुमार माथुर का बेटा था और लोयोला स्कूल खूंटी में आठवीं कक्षा का का छात्र था।

रेफ़रल अस्पताल (Referral Hospital) में मृतक के पिता जितेंद ने बताया की हमारे कुछ स्वजन बिहार से खूंटी आये हुए हैं उनके साथ पिकनिक मानने के लिए पांडुपुडिंग जलप्रपात चला गया था।

शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा

जल प्रपात (Waterfall) में रौनक अपने भाई व कुछ साथियों के साथ पानी मे उतर कर स्नान करने लगा, सभी कोई नहाने के बाद बाहर निकल गयए, लेकिन रौनक दोबारा नहाने चला गया।

कुछ देर तक रौनक नहीं निकला, तो स्वजन ग्रामीणों की मददद से उसे पानी से बाहर निकाले और तोरपा स्थित रेफरल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker