JMM receives massive Support From Latehar : रांची के हरमू स्थित JMM के केंद्रीय कार्यालय कैंप में शनिवार को एक अहम सदस्यता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम में लातेहार जिले से आम आदमी पार्टी और BJP के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सदस्यता ग्रहण की.
सभी नए सदस्यों ने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए JMM से जुड़ने का फैसला किया. कार्यक्रम पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय की मौजूदगी में संपन्न हुआ.
विनोद कुमार पांडेय ने दिलाई सदस्यता
कार्यक्रम के दौरान विनोद कुमार पांडेय ने सभी नए सदस्यों को अंगवस्त्र पहनाकर झामुमो की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया. उन्होंने पार्टी की नीति, सिद्धांत और उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि झामुमो हमेशा आम जनता के हितों के लिए काम करती रही है.
साथ ही उन्होंने नए सदस्यों से संगठन को मजबूत करने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करने की अपील की.
लातेहार जिला नेतृत्व की सक्रिय भागीदारी
यह सदस्यता कार्यक्रम JMM लातेहार जिलाध्यक्ष मोतीलाल नाथ सहदेव के नेतृत्व में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला सचिव बुदेश्वर उरांव भी उपस्थित रहे. दोनों नेताओं ने नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि लातेहार जिले में झामुमो लगातार मजबूत हो रही है.
प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थामा JMM का दामन
JMM की सदस्यता लेने वालों में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सौरव श्रीवास्तव, अश्विनी मिश्रा, रोहित अग्रवाल उर्फ जोनी, करण कुमार, दुर्गा कुमारी, बुधन गंझू, कमलेश उरांव, लीलामणि देवी, अनुरोध कुजूर, अशोक भुइंया, बल्कु मुंडा, नीलम देवी, रिंकी देवी, सुशीला देवी, सुजीत सिंह, डॉ. शम्स रजा, डॉ. संशोष राणा, मनीष गुप्ता, चांद खान, मुबारक अंसारी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे.
संगठन को मिलेगी नई मजबूती
कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने विश्वास जताया कि बड़ी संख्या में लोगों के JMM से जुड़ने से पार्टी को नई ताकत मिलेगी. साथ ही इससे राज्य में विकास और जनकल्याण से जुड़े कार्यों को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.




