झारखंड

निजी स्कूलों में पढ़ने वाले शिक्षकों को प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने पर रोक की उठी आवाज, अब..

निजी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के Private Tuition पर रोक लगाने की आवाज जमशेदपुर (Jmshedpur) अभिभावक संघ ने उठाते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) को ज्ञापन सौंपा है।

School Teachers Cannot Take Tutions : निजी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के Private Tuition पर रोक लगाने की आवाज जमशेदपुर (Jmshedpur) अभिभावक संघ ने उठाते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) को ज्ञापन सौंपा है।

संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि आरटीई अधिनियम 2009 कि धारा 28 में स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के संबंध में आदेश दिए गए हैं कि कोई स्कूली शिक्षक Private Tuition नहीं ले सकेगा।

जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में कक्षा 9 और 11 में इसी सत्र 2023-24 में कुल मिलाकर 2000 से भी ज्यादा बच्चे फेल हुए हैं। इन बच्चों के फेल होने में स्कूल के अलग-अलग विषयों के शिक्षकों द्वारा Private Tuition लेना भी एक कारण सामने आया है।

ये शिक्षक स्कूलों की कक्षाओं पर ज्यादा फोकस न कर ट्यूशन पर अधिक ध्यान देते हैं। ऐसे शिक्षकों के Tuition पर पूरी तरह रोक लगाई जानी चाहिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker