झारखंड

खूंटी : अड़की थाना पुलिस ने देसी पिस्टल और गोली के साथ एक को किया गिरफ्तार

खूंटी: अड़की थाना (Adki Police Station) पुलिस ने थानांतर्गत कोरवाघाटी के समीप से रविवार तड़के लगभग चार बजे एक अपराधी को एक देसी पिस्टल दो गोली और मैगजीन (Magazine) के साथ खदेड़ कर पकड़ लिया।

पकड़े गए अपराधी मुकेश ओड़ेया (23 ) ग्राम तोतकोरा रोलापीड़ी थाना अड़की के विरुद्ध थाना में एक मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पिस्टल और गोली मिली

बताया जाता है कि फिरारियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अड़की थाना प्रभारी इकबाल हुसैन के नेतृत्व में छापामारी (Raid) दल का गठन किया गया था।

छापामार दल रविवार सुबह लगभग 4 बजे कोरवा घाटी के पास पहुंची तो पुलिस गाड़ी की लाईट देखकर एक युवक जंगल की ओर भागने लगा।

जवानों द्वारा खदेड़कर जब उसे पकड़ा गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से पिस्टल और गोली मिला।

काफी दिनों से उसकी तलाश

पूछताछ करने पर अपराधी ने अपना नाम पता बताते हुए कहा कि हथियार लेकर ठेकेदार लोग से लेवी की बात करने एवं धमकाने आये थे।

गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास रहा है उसके विरुद्ध अड़की थाना में आर्म्स एक्ट 17 CLA एक्ट आदि संगीन धाराओं में दो मामले कांड संख्या-55/19 एवं 24 / 21 दर्ज हैं। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में जुटी थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker