झारखंड

अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत जान लोगों के छूटे पसीने, जानिए आज का भाव

रांची: अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) पर सोना (Gold) खरीदने का खास महत्व है। कहा जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

लिहाजा सोने की बंपर बिक्री की उम्मीद है। ऐसे में सर्राफा बाजारों में आज खास तैयारी भी की गई है।

लेकिन सोने के भाव की बात की जाए तो आज इसमें बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

Jharkhand की राजधानी के सर्राफा बाजार में 22 व 24 कैरेट सोने कल की अपेक्षा आज अधिक दाम पर खरीदा व बेचा जाएगा।

वहीं, चांदी की कीमत में उछाल आया है। रांची में आज 22 अप्रैल को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 57,500 रुपए व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 60,380 रुपए तय की गयी हैं।अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत जान लोगों के छूटे पसीने, जानिए आज का भाव Knowing the price of gold on Akshaya Tritiya, people sweat, know today's price

सोना व चांदी के भाव में बढ़ोतरी

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने बताया कि आज अक्षय तृतीया के दिन सोना व चांदी (Gold & Silver) के भाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

प्रति किलो चांदी के दर में 300 रुपए की तेजी आई है। आज चांदी प्रति किलो 81,300 रुपये के भाव से बेची जाएगी।

जबकि कल (शुक्रवार) शाम तक चांदी 81,000 रुपये की दर से बिक्री की गई है।अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत जान लोगों के छूटे पसीने, जानिए आज का भाव Knowing the price of gold on Akshaya Tritiya, people sweat, know today's price

सोने का भाव कितना बढ़ा

मनीष शर्मा ने बताया, 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में करीब 200 रुपए की बढ़ोतरी देखी जा रही है।

22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल (शुक्रवार) शाम 57,300 रुपये बिका। आज इसकी कीमत 57,500 रुपये तय की गई है।

यानी दाम में 200 रुपए की बढ़ोतरी हैं। वहीं, शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 60,170 रुपये के भाव से खरीदा।

आज इसकी कीमत 60,380 रुपये तय की गयी है। यानी भाव में 210 रुपए का उछाल है।अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत जान लोगों के छूटे पसीने, जानिए आज का भाव Knowing the price of gold on Akshaya Tritiya, people sweat, know today's price

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का महत्व

रांची के पुजारी ऋषिकेश मिश्रा ने बताया, मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन आप जो भी शुभ कार्य करेंगे, उसका चार गुना फल अक्षय रहता है।

उसमें कभी भी कोई कमी नहीं होती है। सोना व आभूषण को माता लक्ष्मी का भौतिक स्वरूप माना गया है।

जिस पर माता रानी की विशेष कृपा रहती है। शुभ योग होने की वजह से इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है।

आज सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 7.49 बजे से शाम 7.43 बजे तक है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker