विदेश

चीन में भूस्खलन, 19 लोगों की मौत, राहत बचाव जारी

बीजिंग: China के सिचुआन प्रांत (Sichuan Province) में भूस्खलन (Landslide) में 19 लोगों की मौत हो चुकी है।

मलबे में दबे लोगों को खोजने में मदद के लिए 180 से अधिक जवानों को मौके पर तैनात किया गया है।चीन में भूस्खलन, 19 लोगों की मौत, राहत बचाव जारी Landslide in China, 19 people died, relief rescue continues

क्षेत्र माना जाता था असुरक्षित

रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए सभी लोग जाहिर तौर पर जिंकयुआन माइनिंग कंपनी (Jinyuan Mining Company) के कर्मचारी थे।

जिस क्षेत्र में भूस्खलन की यह घटना हुई है, वो क्षेत्र असुरक्षित माना जाता है।

इसके अलावा इंजीनियरिंग परियोजनाओं (Engineering Projects) और खनन कार्यों के कारण यहां बड़े पैमाने पर भूस्खलन आता है।चीन में भूस्खलन, 19 लोगों की मौत, राहत बचाव जारी Landslide in China, 19 people died, relief rescue continues

इस क्षेत्र में आ चुका है जोरदार भूकंप भी

इससे पहले भी उत्तरी चीन में एक कोयला खदान में भूस्खलन आया था। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी।

पिछले साल यानी 2022 सितंबर में बारिश के बाद भीषण बाढ़ आई थी। भूस्खलन के अलावा इस क्षेत्र में जोरदार भूकंप भी आ चुका है।

साल 2008 में इस क्षेत्र में 7.9 तीव्रता की भूकंप आया था। इस जोरदार भूंकप से 87 हजार से अधिक लोगों के मारे और लापता होने की खबर सामने आई थी।चीन में भूस्खलन, 19 लोगों की मौत, राहत बचाव जारी Landslide in China, 19 people died, relief rescue continues

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker