Homeविदेशलन्दन के 'Cobra Warrior' अभ्यास में अब भारत नहीं भेजेगा LCA Tejas

लन्दन के ‘Cobra Warrior’ अभ्यास में अब भारत नहीं भेजेगा LCA Tejas

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का असर लन्दन के वैडिंगटन में होने वाले बहुराष्ट्रीय ‘कोबरा योद्धा’ अभ्यास पर भी पड़ा है।

06 से 27 मार्च तक होने वाले इस अभ्यास में भारतीय वायु सेना के पांच लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस और अन्य लड़ाकू विमानों को भी हिस्सा लेना था लेकिन अब भारत ने अपने विमानों को अभ्यास में न भेजने का फैसला लिया है।

एलसीए तेजस के लिए पहला मौका था जब उसे किसी अंतरराष्ट्रीय युद्धाभ्यास में हिस्सा लेना था। हालांकि, लड़ाकू एलसीए तेजस मार्क-वन ने पिछले माह सिंगापुर एयर शो के दौरान लो-लेवल एयरोबैटिक्स डिस्प्ले में हिस्सा लेकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया था।

रॉयल एयरफोर्स का ‘कोबरा योद्धा अभ्यास’ इस बार 7 मार्च से 25 मार्च तक लन्दन के वैडिंगटन में आयोजित होने वाला है।

अभ्यास ‘कोबरा योद्धा’ रॉयल एयर फ़ोर्स (आरएएफ) के सबसे बड़े वार्षिक अभ्यासों में से एक है। इस अभ्यास का उद्देश्य संचालनात्मक अनुभव प्रदान करना और भाग लेने वाली वायु सेनाओं के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना था, जिससे युद्ध क्षमता में वृद्धि और दोस्ती के बंधन मजबूत होते।

इसीलिए भारतीय वायु सेना ने 05 तेजस मार्क-वन और 04 अन्य एयरक्राफ्ट भेजने का फैसला लिया था।

यह एलसीए तेजस के लिए अपनी गतिशीलता और परिचालन क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए एक अच्छा मंच साबित होता। यह पहला मौका होता जब पहली बार भारतीय वायुसेना का तेजस विदेशी वायुसेना के साथ अभ्यास में भाग लेता।

वायुसेना प्रवक्ता के मुताबिक इस अभ्यास में भारत को पहली बार भाग लेना था। इसमें भाग लेने वाले अन्य देश यूनाइटेड किंगडम, स्वीडन, सऊदी अरब और बुल्गारिया हैं।

यह अभ्यास भाग लेने वाली वायु सेना के बीच परिचालन क्षमता प्रदान करेगा और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेगा, ताकि उनकी युद्ध क्षमता को और बढ़ाया जा सके और दोस्ती के बंधन को मजबूत किया जा सके।

एलसीए तेजस पिछले कुछ वर्षों से भारतीय वायुसेना के आंतरिक अभ्यास और कई एयर शो में भाग ले रहा है।

पिछले माह 15-18 फरवरी को हुए सिंगापुर एयर शो में 3 तेजस मार्क-वन ने हिस्सा लिया था। इससे अब भारतीय वायुसेना का इस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट पर विश्वास जगने लगा है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...