झारखंड

कोडरमा में कबाड़ दुकान में आग लगने से हजारों का नुकसान

कोडरमा: जिले के जयनगर थाना (Jaynagar Police Station) क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस (Power House) के समीप शुक्रवार की सुबह एक कबाड़ की दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

आग (Fire) लगने की सूचना दुकानदार अमरनाथ कसेरा ने जयनगर थाना को दिया। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग (Fire Department) को दी गयी। अग्निशमन विभाग कोडरमा (Koderma) की टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

करीब 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ

अमरनाथ कसेरा (Amarnath Kasera) ने कहा कि आग लगने की घटना में उसके कबाड़ की दुकान में रखे रद्दी कागज, टायर, प्लास्टिक के कबाड़ के सामान जल गए।

उसे करीब 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उसने बताया कि समय पर अग्निशमन विभाग (Fire Department) के वाहन पहुंचने की वजह से आग पर काबू पाया जा सका और करीब 60 फीसदी हिस्से को आग से बचाया गया।

उसने बताया कि घटना में बगल स्थित उसका घर आग की चपेट में आने से बच गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker