लाइफस्टाइल

घर पर मिट्टी से ऐसे बनाएं बप्पा की मूर्ति, होगा सुख समृद्धि का आगमन 

Ganesh Chaturthi : इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 31 अगस्त से शुरू हो रहा है। ऐसे में पूजा के लिए लोगों को Eco Friendly Murti की ही स्थापना करनी चाहिए। आज हम घर में ही Eco Friendly Murti बनाना सीखेंगे।

मिट्टी से बनाएं मूर्ति

 घर में Eco Friendly Murti बनाने के लिए शाड़ू मिट्टी का इस्तेमाल करें। इसी के साथ मूर्ति बनाने के लिए सबसे पहले एक लकड़ी का अच्छा चौकोर टुकड़ा चुन लें जिस पर मूर्ति को स्थापित करेंगे।
Make Bappa's idol at home with clay, happiness and prosperity will come
अब आप मूर्ति बनाने के लिए मिट्टी को साफ करके पानी डाल कर मिट्टी को आटे की तरह अच्छे से गूथ लें। इसके बाद मिट्टी को कुछ देर रेस्ट करने के लिए छोड़ दें और लगभग 1 घंटे बाद मिट्टी से मूर्ति का आकार बनाएं, मूर्ति का आकार देने के बाद मूर्ति में छोटी सी सूंड और हाथ पैर भी लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।
Make Bappa's idol at home with clay, happiness and prosperity will come
अब जब मूर्ति अच्छी तरह सूख जाए तब उसे वॉटर कलर से पेंट कर दें। वॉटर कलर को पक्का करने के लिए उसमें फेविकॉल मिला सकते हैं। अब आप मूर्ति को रंगों से सजाने के बाद फूलों की माला और छोटे-छोटे मोतियों के आभूषणों से सजा लें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker