बिजनेस

Maruti Suzuki की नवंबर में 3.39 फीसदी बढ़ी बिक्री

Maruti Suzuki Sales Increased: निजी क्षेत्र की वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India Limited(MSIL) की नवंबर में कुल बिक्री 3.39 फीसदी बढ़ कर 1,64,439 इकाई रही है। पिछले साल इसी महीने में यह 1,59,044 इकाई रही थी।

नवंबर में कुल बिक्री 3.39 फीसदी बढ़ कर 1,64,439 हुई

MSIL ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि नवंबर में उसकी नवंबर में उसकी कुल बिक्री 3.39 फीसदी बढ़ कर 1,64,439 इकाई रही।
पिछले साल की इसी अवधि में यह 1,59,044 इकाई थी। Company के मुताबिक यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और तीसरे पक्ष की आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री नवंबर महीने में 1.57 फीसदी बढ़कर 1,41,489 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,39,306 इकाई थी।

निर्यात भी बढ़ कर 22,950 इकाई से अधिक रहा

Company ने बताया कि घरेलू स्तर पर यात्री वाहन (PV) की कुल बिक्री 1.33 फीसदी की वृद्धि के साथ नवंबर महीने में 1,34,158 इकाई रही, जबकि नवंबर 2022 में 1,32,395 इकाई थी।
Maruti Suzuki ने कहा कि नवंबर महीने में उसका निर्यात भी बढ़ कर 22,950 इकाई से अधिक रहा, जो नवंबर 2022 में 19,738 इकाई था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker