रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के न्यायाधीश जस्टिस नवनीत कुमार (Justice Navneet Kumar) की कोर्ट में मंगलवार को BJP MLA ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) की याचिका पर सुनवाई हुई।
मामले की अगली सुनवाई 22 मार्च को होगी
हाई कोर्ट से BJP MLA ढुल्लू महतो को मिली राहत बरकरार है। ढुल्लू महतो के खिलाफ यौन शोषण और दुष्कर्म से जुड़े मामले में हाई कोर्ट ने निचली अदालत (Lower Court) की कार्रवाई पर 22 मार्च तक रोक लगा दी है। मामले की अगली सुनवाई 22 मार्च को होगी।
हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद ढुल्लू महतो के खिलाफ Charge Frame की प्रक्रिया कुछ दिनों के लिए रुक जायेगी। MLA ढुल्लू महतो ने इस संबंध में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
ढुल्लू महतो ने झारखंड हाई कोर्ट में गुहार लगाई
धनबाद (Dhanbad) की एक महिला नेत्री ने ढुल्लू महतो के खिलाफ यौन शोषण और दुष्कर्म (Rape) का केस किया है।
हाई कोर्ट से इस मामले में MLA को बेल मिल चुकी है, लेकिन निचली अदालत इस केस का ट्रायल कर रहा है, जिसपर रोक के लिए ढुल्लू महतो ने Jharkhand High Court में गुहार लगाई है।