Latest NewsUncategorizedCOVID-19 Update : महाराष्ट्र में 2,186, मेघालय में 38, मिज़ोरम में 175,...

COVID-19 Update : महाराष्ट्र में 2,186, मेघालय में 38, मिज़ोरम में 175, लद्दाख में 14 नए मामले दर्ज

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

मुंबई/शिलांग/आइजोल/लेह: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के 2,186 नए मामले सामने आये और तीन मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में मामलों की कुल संख्या 80,19,391 पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 1,48,026 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में इस समय 15,525 मरीज़ अपना इलाज करवा रहे हैं।

पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को COVID-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के उपस्वरूप बीए.4 का एक और बीए.5 स्वरूप के 18 और बीए.2.75 स्वरूप के 17 मामले सामने आए। ये सभी मामले पुणे में सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बताया कि पिछले एक दिन में 2,179 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी है। अब तक राज्य में कुल 78,55,840 मरीज़ बीमारी से उबर चुके हैं।

राज्य में दैनिक संक्रमण दर 28 प्रतिशत दर्ज की

महाराष्ट्र में COVID-19 की दैनिक संक्रमण दर 5.86 प्रतिशत और ठीक होने  की दर और मृत्यु दर क्रमश: 97.96 प्रतिशत और 1.84 प्रतिशत है।

मेघालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को वहां COVID-19  के 38 नए मामले मिले, जिससे यहां अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 94,305 हो गयी है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय कोविड-19 के 200 उपचाराधीन मरीज़ (Patients Under Treatment) मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में किसी मरीज़ की मौत नहीं होने से राज्य में मृतकों की संख्या 1,595 पर स्थिर रही।

मेघालय में एक दिन में 20 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी, जिससे यहां अब तक 92,510 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

मिज़ोरम से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, यहां रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नए मामले मिले, जिससे यहां अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की आंकड़ा बढ़कर 2,30,589 हो गया।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में इसस पहले पांच अप्रैल को COVID-19 के 175 मामले मिले थे।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में रविवार को किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई और राज्य में अब तक COVID-19 के कारण जान गंवा चुके मरीज़ों की संख्या 706 पर स्थिर रही। उन्होंने कहा राज्य में दैनिक संक्रमण (Daily Transition) दर 28 प्रतिशत दर्ज की गयी।

लेह से 168 और करगिल से 60 मरीज़ों की मृत्यु हुई

मिज़ोरम (Mizoram) में इस समय COVID-19 के 1,192 मरीज़ अपना इलाज करवा रहे हैं। रविवार को स्वस्थ हुए 41 मरीज़ों के साथ ही राज्य में अब तक 2,28,691 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में कोविड-19 मृत्यु दर 0.30 प्रतिशत और ठीक होने की दर 99.20 प्रतिशत दर्ज की गयी।

लद्दाख से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में COVID-19 के 14 नए मामले मिले, जिससे संक्रमितों की संख्या 28,629 तक पहुंच गयी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा ये सभी नए मामले लेह में मिले हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुल 228 मरीज़ों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है। इसमें लेह से 168 और करगिल से 60 मरीज़ों की मृत्यु हुई है।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में इस समय COVID-19  के 68 मरीज़ अपना इलाज करवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रविवार को सात मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी, अब तक कुल 28,333 मरीज़ बीमारी (Patient Illness) से उबर चुके हैं।

spot_img

Latest articles

कुमार सानू ने EX वाइफ के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

Kumar Sanu Files Defamation Case : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू उर्फ सानू...

हिजाब विवाद के बाद नीतीश कुमार की सुरक्षा हुई और कड़ी

Nitish Kumar's Security Beefed up after Hijab Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...

नीतीश कुमार ने JDU कोष में दिया एक माह का वेतन

Nitish Kumar Donated one Month's Salary to the JDU fund : बिहार के मुख्यमंत्री...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से NIT जमशेदपुर के निदेशक ने की मुलाकात

Director of NIT Jamshedpur met Chief Minister Hemant Soren : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant...

खबरें और भी हैं...

कुमार सानू ने EX वाइफ के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

Kumar Sanu Files Defamation Case : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू उर्फ सानू...

हिजाब विवाद के बाद नीतीश कुमार की सुरक्षा हुई और कड़ी

Nitish Kumar's Security Beefed up after Hijab Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...

नीतीश कुमार ने JDU कोष में दिया एक माह का वेतन

Nitish Kumar Donated one Month's Salary to the JDU fund : बिहार के मुख्यमंत्री...