भारत

मैं निर्दलीय रहूंगा और किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं होऊंगा: यशवंत सिन्हा

कोलकाता: पूर्व केंद्रीय मंत्री Yashwant Sinha ने मंगलवार को कहा कि वह किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे।

हाल में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में Congress और TMC सहित गैर भारतीय जनता पार्टी (BJP) दलों के संयुक्त उम्मीदवार सिन्हा को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। सिन्हा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले TMC के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था।

सिन्हा (84) ने कहा कि उन्होंने अभी यह फैसला नहीं किया है कि वह अब सार्वजनिक जीवन (Public life) में क्या भूमिका निभाना चाहते हैं।

सिन्हा ने कहा…

उन्होंने कहा, ‘‘मैं निर्दलीय रहूंगा और किसी अन्य दल में शामिल नहीं होऊंगा।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह तृणमूल के नेतृत्व के संपर्क में हैं, सिन्हा ने ‘‘नहीं’’ में जवाब दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘किसी ने मुझसे बात नहीं की, मैंने किसी से बात नहीं की।’’

बहरहाल, उन्होंने कहा कि वह ‘‘निजी आधार पर’’ एक तृणमूल नेता के संपर्क में हैं।

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे देखना होगा कि (सार्वजनिक जीवन में) मैं क्या भूमिका निभाऊंगा, मैं कितना सक्रिय रहूंगा। मैं अब 84 साल का हूं, तो ये समस्याएं हैं। मुझे देखना होगा कि मैं कितने लंबे समय तक काम कर सकता हूं।’’

BJP के धुर आलोचक सिन्हा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal assembly elections) से कुछ दिन पहले मार्च 2021 में तृणमूल में शामिल हो गए थे। वह 2018 में BJP से अलग हो गए थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker