पुलिस भर्ती में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देगी राजस्थान सरकार

राजस्थान में भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में बड़े फैसले लिए गए हैं। महिलाओं को पुलिस विभाग की भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

Digital Desk

Rajasthan Cabinet Decision: राजस्थान में भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में बड़े फैसले लिए गए हैं। महिलाओं को पुलिस विभाग की भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

इसके लिए Cabinet ने राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 में संशोधन किया है।

अब विशेष योग्यजन सरकारी कर्मचारी की मृत्यु (Death) होने पर उसके आश्रितों में उसके करीबी रिश्तेदार भी शामिल हो सकते है। कर्मचारी के माता-पिता, भाई और बहन में से किसी को भी पेंशन मिल सकेगी। बैठक में अलग-अलग 10 एजेंड़ों पर चर्चा हुई। इसमें पुलिस अधीनस्थ चयन सेवा के नियमों में संशोधन करने सहित कई बड़े फैसले लिए गए हैं।