भारत

वायरल ऑडियो क्लिप की जांच के आदेश, बढ़ सकती हैं संजय राऊत की मुश्किलें

मुंबई: शिवसेना (Shiv Sena) प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राऊत और पत्राचाल घोटाले के आरोपित की पत्नी के बीच बातचीत की वायरल Audio Clip ने राऊत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

इस Audio Clip की जांच कराने की BJP MLA Nitesh Rane की मांग के बाद शिंदे सरकार ने पुलिस को जांच का आदेश भी जारी कर दिया।

Social Media पर संजय राऊत और एक महिला के बातचीत की एक 70 सेकेंड की Audio Clip वायरल हो रही है।

इस Audio में संजय राऊत महिला को गाली देते हुए जमीन उनके नाम करने संबंधी धमकी दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि Audio Clip में गोरेगांव स्थित पत्राचाल के आरोपित की पत्नी स्वप्ना पाटकर की आवाज है। हालांकि इस बारे में स्वप्ना पाटकर और संजय राऊत की अभी प्रतिक्रिया नहीं आई है।

BJP विधायक नीतेश राणे ने कहा कि ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

मुश्किलें बढ़ सकती हैं संजय राऊत की

इस Viral Clip की जांच कर सही जानकारी जनता के समक्ष लाना चाहिए। यह Audio Clip प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भी उपलब्ध करवाई गई है।

उल्लेखनीय है कि गोरेगांव के पत्राचाल घोटाले में ED ने संजय राऊत के करीबी प्रवीण राऊत को गिरफ्तार (Arrest) किया है और उनकी पत्नी स्वप्ना पाटकर से पूछताछ (Inquiry) की है।

स्वप्ना और प्रवीण के बयान के आधार पर ED संजय राऊत से पूछताछ कर चुकी है और आगे की पूछताछ के लिए समन भी जारी किया है।

Audio Clip में जिस तरीके से धमकी दी जा रही है, यह अगर सही पाया गया तो इससे संजय राऊत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker