भारत

मां, माटी, मानुष का नारा देने वाले अब मनी-मनी कर रहेः मीनाक्षी लेखी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर निशाना साधा है।

BJP का कहना है कि मां, माटी, मानुष की बात करने वाली पार्टी अब मनी, मनी, मनी (पैसा) कर रही है।

मीनाक्षी लेखी ने गुरुवार को भर्ती घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल खड़े किए।

भाजपा की नेता एवं विदेश राज्यमंत्री Meenakshi Lekhi ने गुरुवार को भर्ती घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल की CM Mamata Banerjee की चुप्पी पर सवाल खड़े किए।

वो केवल एक ही आवाज निकाल रहे हैं मनी, मनी, मनी

उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि एक ओर पैसे का अंबार निकल रहा है, वहीं CM बनर्जी पूरे मामले पर एकदम चुप बैठी हैं।

लगातार नारदा, शारदा चिटफंड, कोयला एवं अब शिक्षक भर्ती जैसे घोटाले सामने आए हैं। Lekhi ने कहा, “आज आप सबके माध्यम से मैं देश की जनता को याद दिलाना चाहती हूं कि जो लोग मां, माटी, मानुष का नारा देते थे।

आज वो केवल एक ही आवाज निकाल रहे हैं मनी, मनी, मनी। इस थ्री एम के अलावा उनके पास कहने को कुछ नहीं है।”

Meenakshi ने मांग की कि प्रवर्तन निदेशालय को शिक्षक भर्ती घोटाले की अच्छी तरह से जांच करनी चाहिए। पता लगाया जाना चाहिए कि पैसा किस-किस तक पहुंचता था।

उन्होंने कहा कि Arpita Mukherjee ने कहा था कि पार्थ चटर्जी ने उनके घर को ATM बना दिया था। इससे जुड़ा पैसा नीचे से ऊपर तक जाता था।

नीचे वाले कौन हैं ये तो समझ में आ गया, लेकिन ऊपर वाले कौन हैं, ये भी सामने आना चाहिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker