बिजनेस

1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा न्यू फाइनेंशियल ईयर 2024-25, कई नियमों में चेंज…

वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रारंभ 1 अप्रैल से हो रहा है. नए Financial Year के शुरुआत के साथ ही काफी कुछ बदल जाएगा.

New Financial Year 2024-25 : वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रारंभ 1 अप्रैल से हो रहा है। नए Financial Year के शुरुआत के साथ ही काफी कुछ बदल जाएगा।

आपके पैसों से जुड़े नियम में बदलाव हो जाएंगे।  FY2024-25 की शुरुआत होने के साथ ही आपके जीवन में पैसों और सेविंग से जुड़े कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। FASTag से लेकर Personal Finance, Investment Scheme, और बाकी पैसे-रुपयों से जुड़े कई बदलाव 1 अप्रैल से प्रभावी हो रहे हैं।

इन बदलावों का असर सीधा आपकी जेब पर पड़ने वाला है। आइए जानते हैं 1 अप्रैल से क्या-क्या अहम बदलाव होंगे, जिनका असर देश के हर Middle Class पर पड़ेगा।

1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा न्यू फाइनेंशियल ईयर 2024-25, कई नियमों में चेंज… New financial year 2024-25 will start from April 1, changes in many rules…

FASTag के नियम में बड़ा बदलाव

सबसे पहले FASTag पर बात करते है। 1 अप्रैल से FASTag से जुड़ा बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अगर आपने अपनी कार के FASTag की बैंक से KYC अपडेट नहीं कराई है तो आपको 1 अप्रैल से दिक्कत हो सकती है।

अगर आपके अपने FASTag की KYC नहीं करवाई है तो आज ही करा लें, क्योंकि 31 मार्च के बाद बिना KYC वाले FASTag को बैंक डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर देंगे। इसके बाद FASTag में बैलेंस होने के बावजूद पेमेंट नहीं होगा। आपको टोल पर दोगुना टोल TAX भरना होगा।

बता दें कि NHAI ने FASTag कस्टमर्स से RBI के नियमों के अनुसार FASTag के लिए KYC प्रक्रिया को पूरा करने को कहा है।

1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा न्यू फाइनेंशियल ईयर 2024-25, कई नियमों में चेंज… New financial year 2024-25 will start from April 1, changes in many rules…

नेशनल पेंशन सिस्टम में बदलाव

नए वित्तीय वर्ष में NPS पर यानी नेशनल पेंशन सिस्टम में बदलाव होने जा रहा है। अप्रैल महीने से पेंशन फंड नियामक यानी PFRDA नेशनल पेंशन सिस्टम के मौजूदा लॉगिन प्रोसेस में बदलाव करने का फैसला किया है।

नया नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू होगा। नए नियम के तहत NPS खाते में लॉगिन करने के लिए दो सत्यापन यानी टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ेगी। NPS सब्‍सक्राइबर्स को आधार सत्‍यापन और मोबाइल पर आए OTP के जर‍िये लॉगइन करना होगा।  सिस्टम को और सुरक्षित बनाने के लिए ऐसा किया गया है।

1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा न्यू फाइनेंशियल ईयर 2024-25, कई नियमों में चेंज… New financial year 2024-25 will start from April 1, changes in many rules…

बढ़ाया गया PAN को आधार से लिंक करने की डेडलाइन

पैन को आधार से Link करने के लिए कई बाद डेडलाइन को बढ़ाया गया है। पैन कार्ड (Pan Card) को आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2024 है।

इसके बाद भी यदि कोई नियम फॅालो नहीं करता है यानी पैन को आधार से लिंक नहीं करता है तो उसका पैन नंबर रद्द कर दिया जाएगा।

पैन कार्ड रद्द होने के मतलब है कि आप न तो बैंक अकाउंट खोल पाएंगे ना कोई बड़ी लेनदेन कर पाएंगे। पैन को Activate कराने के लिए लेट पेमेंट के तौर पर 1000 रुपये जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा न्यू फाइनेंशियल ईयर 2024-25, कई नियमों में चेंज… New financial year 2024-25 will start from April 1, changes in many rules…

EPFO के नियम में बड़ा बदलाव

नए वित्तीय वर्ष में EPFO में भी बड़ा बदलाव होने वाला है। 1 अप्रैल से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन नए नियम लागू करने जा रहा है।  नए नियम के तहत यदि आप नौकरी चेंज भी करते हैं तो आपका पुराना PF ऑटो मोड में ट्रांसफर हो जाएगा।

यानी आपको नौकरी बदलने पर PF अमाउंट ट्रांसफर करने का अनुरोध करने की जरूरत नहीं होगी।

अब तक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN रखने के बाद भी PF अमाउंट के ट्रांसफर के लिए अनुरोध करना पड़ता है।  नए वित्तीय वर्ष से ये झंझट खत्म हो जाएगा।

1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा न्यू फाइनेंशियल ईयर 2024-25, कई नियमों में चेंज… New financial year 2024-25 will start from April 1, changes in many rules…

SBI क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए ये खबर

अगर आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड है तो ये खबर आपके लिए है। SBI 1 अप्रैल 2024 से क्रेडिट कार्ड के नियमों में कई बड़े बदलाव कर रहा है।

1 अप्रैल से अगर आपने रेंट पेमेंट किया तो आपको कोई भी रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं दिया जाएगा। कुछ Credit Card पर ये नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा और कुछ क्रेडिट कार्ड पर ये नियम 15 अप्रैल से लागू होगा।

1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा न्यू फाइनेंशियल ईयर 2024-25, कई नियमों में चेंज… New financial year 2024-25 will start from April 1, changes in many rules…

LPG गैस का नया नियम

देशभर में हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दाम तय किये जाते हैं। हर महीने की तरह 1 अप्रैल को भी LPG सिलेंडर के दाम रिवाइज होंगे।

हालांकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है, ऐसे में कुछ परिवर्तन होने की गुंजाइस नहीं है। Financial Calendar खत्म होने में अभी भी 7 दिन बचे है। बेहतर है कि फाइनैंशल कैलेंडर के खत्म होने से पहले निपटा लें।

1 अप्रैल से नई कर व्यवस्था

1 अप्रैल 2024 से, नई कर व्यवस्था (New Tax Regime) डिफ़ॉल्ट कर व्यवस्था बन जाएगी। यानी अगर आपने अभी तक टैक्स फाइल करने का तरीका नहीं चुना है, तो आपको Automatic तौर पर नई कर व्यवस्था के तहत TAX भरना होगा।

बता दें कि 1 अप्रैल 2023 से इनकम TAX नियमों में बदलाव किए गए थे। New System के तहत 7 लाख रुपये तक की कर योग्य आय वाले व्यक्तियों को कोई आयकर नहीं देना होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker