ऑटो

नई मिडसाइज SUV Honda ZRV होगी लॉन्च

क्रेटा और SUV700 से होगा मुकाबला

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा जल्द ही अपनी नई मिडसाइज एसयूवी होंडा (Midsize Suv Honda) जेडआरवी लॉन्च कर सकती है, जिसका मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा, महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी ऐस्टर, टाटा हैरियर और किआ सेल्टॉस समेत अन्य एसयूसी से है।

पिछले साल इसे इंटरनैशनल मार्केट में पेश किया गया था और अब इसे भारत समेत अन्य देशों में पेश किया जा सकता है।

चलिए, आपको बताते हैं कि होंडा की नई एसयूवी देखने में कैसी होगी और इसमें क्या-क्या खास फीचर्स दिखेंगे?

होंडा झेआर-वी एसयूवी के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप, फ्लोटिंग रूफलाइन, रूफ इंटिग्रेटेड स्पॉइलर और एलईडी टेललाइट्स जैसी एक्सटीरियर फीचर्स के साथ ही ए-पिलर डैशबोर्ड, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नालॉजी, वायरलेस चार्जिंग जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही मल्टीपल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं

आने वाले समय में क्रेटा और सेल्टॉस के साथ ही एक्सयूवी700 समेत अन्य पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी को टक्कर देने के लिए और भी कंपनियां अपनी नई एसयूवी लॉन्च कर सकती है।

होंडा की अपकमिंग एसयूवी होंडा जेडआर-वी के संभावित इंजन और पावर की बात करें को इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 121 बीएचपी तक की पावर और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकते हैं।

होंडा की इस मिडसाइज एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker