फिल्म ‘रामसेतु’ के नया पोस्टर जारी

0
30
Movie Ramsetu
Advertisement

मुंबई: अक्षय कुमार,जैकलीन फर्नाडीज और नुसरत भरुचा की आगामी फिल्म रामसेतु (Movie Ramsetu) इस साल दीवाली पर रिलीज (Release on Diwali) होने के लिए तैयार है।

इस बीच फिल्म का नया पोस्टर (New Poster of Film) सामने आया, जिसमें फिल्म के सभी लीड किरदार (Lead Character) नजर आ रहे हैं।

Movie Ramsetu

फिल्म के इस पोस्टर (New Poster of Film) को चार भाषाओं जारी किया गया है, जिसे अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर (Social Media) फैंस के साथ साझा किया है।

अक्षय कुमार एक पुरातत्वविद की भूमिका में

रामसेतु’ में (‘Ramsetu’)अक्षय कुमार एक पुरातत्वविद की (Archaeologist) भूमिका में होंगे। उनका यह किरदार कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर पुरातत्वविदों से (International Professional Archaeologists) प्रेरित है।

Movie Ramsetu

फिल्म में जैकलीन और नुसरत के किरदार आत्मनिर्भर महिलाओं का होंगे। फिल्म का ट्रेलर (Movie Trailer) इसी महीने 11 अक्टूबर को जारी किया जायेगा।

अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा सह निर्मित होगी

‘रामसेतु’ (‘Ram Setu’)अरुणा भाटिया, लाइका प्रोडक्शंस (और (Lyca Productions) विक्रम मल्होत्रा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित एवं अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) द्वारा सह निर्मित होगी।

Movie Ramsetu

अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल दिवाली 25 अक्टूबर को रिलीज होगी ।