पाकुड़ में सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस की बैठक

0
11
Advertisement

पाकुड़: कांग्रेस पार्टी की जिला कमिटी, प्रखंड कमिटी, विभिन्न प्रकोष्ठो के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं विभिन्न प्रखंडों के चीफ़ इनरोलर की जिला कांग्रेस भवन शुक्रवार को बैठक हुई।

इसकी अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष उदय लखवानी ने की। बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान की प्रगति ,मूल्यांकन तथा डिजिटल सदस्यता पर प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक परिचर्चा एवं योजना तैयार करने के साथ ही आगामी 27 फरवरी को जिला के प्रबुद्धजनों एवं ख्याति प्राप्त व्यक्तियों को डिजिटल सदस्यता के माध्यम से पार्टी का सदस्य बनाने की चर्चा की गई ।

जिला अध्यक्ष श्री लखमानी ने सभी नवनियुक्त चीफ़ इनरोलर को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों के प्रत्येक बूथ पर एक पुरुष एवं एक महिला को इनरोलर बनाकर सदस्यता अभियान को गति देते हुए कांग्रेस को मजबूत बनाएं। बनाने का कार्य करेंगे ।

साथ ही मौके पर मौजूद जिला ,प्रखंड एवं पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान में सहयोग करने का निर्देश दिया।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी प्रखंडों के लिए चीफ इनरोरालर के तौर पर कुल 28 लोगों के नाम प्रदेश नेतृत्व को भेजा है।